Haryana: हरियाणा में बढ़ते प्रदूषण के चलते नूंह, झज्जर, फरीदाबाद, सोनीपत, गुरुग्राम के बाद अब रोहतक जिलें में भी 12वीं कक्षा तक के सभी सरकारी और निजी स्कूलों को बंद कर दिया गया है और इसके आदेश भी जारी कर दिये गया है। इससे पहले 5वीं कक्षा तक के स्कूल बंद थे।
प्रदूषण के बढ़ते स्तर को देखते हुए रोहतक के डीसी धीरेंद्र खड़गटा ने ये ऐलान कर दिया है। अगले आदेश तक 12वीं कक्षा तक की कक्षाएं बंद रहेंगी।
जिला मजिस्ट्रेट ने शिक्षा विभाग के अधिकारियों को आदेशों का पालन करने के निर्देश दिए हैं। डीसी ने रविवार को 5वीं कक्षा तक की कक्षाएं बंद करने का आदेश जारी किया था। वहीं, 19 नवंबर को पत्र जारी कर 20 नवंबर से 12वीं कक्षा तक की कक्षाएं बंद कर दी गई हैं।