Haryana Officer Suspend: हरियाणा में बड़ा मामला सामने आया है। प्रदेश के शिक्षा मंत्री मंत्री महिपाल ढांडा का फोन न उठाना एक अफसर को भारी पड़ गया है।
असल में दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम लिमिटेड (DHBVNL) के सुपरिटेंडेंट इंजीनियर (SE) को शिक्षा मंत्री महिपाल ढांडा की शिकायत पर बिजली मंत्री अनिल विज ने SE हरि दत्त को सस्पेंड कर दिया।
इतना ही नहीं SE हरि दत्त को दिल्ली स्थित चीफ इंजीनियर ऑफिस में अटैच किया गया है। यहां पर वह अपनी उपस्थिति दर्ज कराएंगे।

मंत्री का बयान
बता दें कि हरियाणा के मंत्री महिपाल ढांडा ने कहा कि उन्होंने खेत के बिजली कनेक्शन के को लेकर SE को कई बार फोन किया था, लेकिन उन्होंने फोन नहीं उठाया था। इसके बाद संबंधित विभाग के मंत्री अनिल विज के सामने ये बात रखी थी। इस पर अनिल विज ने संज्ञान लेते हुए उन्हें सस्पेंड किया है।