Haryana: आज पीएम मोदी की हरियाणा में अंतिम रैली है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जनसभा पलवल के नेशनल हाईवे-19 पर गदपुरी टोल प्लाजा के पास होगी। यहां से पीएम मोदी प्रदेश की 22 विधानसभाओं को कवर करेंगे.
आज प्रधानमंत्री मोदी अपनी अंतिम चुनावी जनसभा में 22 विधानसभाओं को साधने का प्रयास करेंगे। आज प्रधानमंत्री मोदी की रैली में पलवल की 3, फरीदाबाद की 6, नूंह की 3, गुरुग्राम की 4, रेवाड़ी की 3 और महेंद्रगढ़ की 3 सीटों के उम्मीदवारो के लिए वोट की अपील करेंगे.
आज प्रधानमंत्री मोदी के अलावा मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी, प्रदेश अध्यक्ष मोहन लाल बडौली, केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत, केंद्रीय मंत्री कृष्ण पाल गुर्जर, पूर्व मंत्री रामबिलास शर्मा और 6 जिलों के जिलाध्यक्ष व 6 जिला परिषद चेयरमैन मौजूद रहेंगे.