Haryana Police:हरियाणा में अब अपने काम में कोताही बरतने वाले पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों के खिलाफ विभाग सख्त कार्रवाई करने के मुड़ में आ गया है। इतना ही नहीं अब प्रदेश में अपराधी किसी वारदात को अंजाम देने से पहले और घटना के बाद जिस रास्ते का इस्तेमाल करेंगे, उस रूट के थाना प्रभारी और ड्यूटी पर तैनात स्टाफ के खिलाफ भी एक्शन लिया जाएगा। इसके लिए पुलिस अधिकारियों और कर्मचारी अगर अपने कर्तव्यों में लापरवाही बरतते हैं तो कार्रवाई निश्चित है.
हरियाणा के पुलिस महानिदेशक (DGP) शत्रुजीत कपूर ने पुलिस मुख्यालय में वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक के दौरान स्पष्ट किया कि अपराधी किसी वारदात को अंजाम देने से पहले और बाद में जिस रास्ते का इस्तेमाल करेंगे, उस रूट पर तैनात थाना प्रभारी और ड्यूटी पर मौजूद पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी
बैठक में शत्रुजीत कपूर ने कहा कि पहले भी कानून व्यवस्था को लेकर दिशा-निर्देश दिए गए थे, लेकिन अब लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों और कर्मचारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि पुलिस को अपनी फील्ड में प्रभावी उपस्थिति सुनिश्चित करनी चाहिए और संदिग्ध लोगों से पूछताछ करनी चाहिए। उन्होंने यह भी कहा कि कर्मचारियों की रिपोर्टिंग व्यवस्था मजबूत होनी चाहिए, ताकि पुलिस की कार्यप्रणाली बेहतर हो सके।
शत्रुजीत कपूर ने हरियाणा पुलिस की क्षमता निर्माण की आवश्यकता पर भी बल दिया। उन्होंने कहा कि जिला अधीक्षक नियमित तौर पर जिलों में नए आपराधिक कानूनों तथा शस्त्र संचालन के कोर्सेज करवाते रहे हैं। जिलों में स्वाट टीमों के रिफ्रेशर कोर्सेज करवाए और उन्हें रिव्यू करते रहे। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि पुलिस अधीक्षक अपने जिलों में ज्वेलरों, बैंकों, पेट्रोल पंप तथा व्यापार संगठन के प्रतिनिधियों के साथ बैठक करते रहें। इस दौरान उनसे आवश्यक सावधानियां बरतने तथा पुलिस के साथ तालमेल स्थापित करने संबंधी महत्वपूर्ण जानकारी साझा करें।
वहीं महानिदेशक ने कहा है कि जिलों में इंस्टॉल किए गए सीसीटीवी कैमरे सही व उच्च गुणवत्ता के होने चाहिए। पुलिस अधीक्षक इन सीसीटीवी कैमरों को समय-समय पर चेक करते रहें कि ये ठीक से काम कर रहे हैं।