Haryana Police: हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने वीरवार को चरखी दादरी के बाढड़ा विधानसभा क्षेत्र के झोझूकलां में जनसभा को संबोधित किया। जनसभा में सैनी ने कहा कि युवाओं को राहत देते हुए बड़ा ऐलान करते हुए कहा कि प्रदेश में जल्द ही पुलिस भर्ती निकाली जाएगी और इसके लिए अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए गए हैं।
अधिकारियों को दिए आदेश
CM नायब सिंह सैनी ने कहा है कि अधिकारियों को कहा गया है कि तैयारी में जुट जाएं। सैनी ने कहा कि आगामी 26-27 जुलाई को प्रदेशभर में सीईटी परीक्षा को लेकर सभी आवश्यक प्रबंध किए गए हैं।
बता दें कि CET को लेकर प्रदेश भर में हरियाणा सरकार ने प्रबंध चौकस कर लिए है। अभ्यर्थियों की सुविधा के लिए बसों की व्यवस्था की गई है, ताकि वे परीक्षा केंद्रों तक सुचारू रूप से पहुंच सकें। लड़कियों के साथ उनके परिवार के एक सदस्य को भी बस में मुफ्त यात्रा की सुविधा दी गई है।