Haryana Police: हरियाणा पुलिस की राज्य अपराध शाखा ने संगठित अपराध के ऐसे मामले को सुलझाने में सफलता हासिल की है जिसमें आरोपियों द्वारा फर्जी कंपनियां बनाते हुए विदेशों में अवैध तरीके से काला धन भेजा जा रहा था। आरोपियों द्वारा ₹700 करोड़ अवैध तरीके से विदेशी कंपनियों के खातों में भेजे जा चुके थे।
इस मामले में अब तक सात आरोपियों की गिरफ्तारी की जा चुकी है जबकि पांच अन्य आरोपियों के खिलाफ न्यायालय में चार्जशीट दाखिल की गई है।
हरियाणा पुलिस को इस बारे में 18 मार्च 2024 को एक शिकायत प्राप्त हुई थी जिसके बाद विशेष अनुसंधान टीम (एसआईटी) गठित की गई।