Haryana Police : हरियाणा पुलिस के तीन जवानों पर गाज़ गिरी है। हरियाणा के गुरुग्राम में FIR न लिखने के एवज में विभाग ने बड़ी कार्रवाई की है।
असल में, गुरुग्राम पुलिस कमिश्नर को शिकायत मिली थी के आईएमटी मानेसर में तैनात SHO देवेंद्र, मुंशी और आईओ हेडकांस्टेबल सुरेंद्र ने शिकायत लिखने से माना कर दिया, जिसके बाद कमिश्नर ने इन लोगो को तुरंत प्रभाव से सस्पेंड कर दिया
20 दिन तक टालते रहे
जानकारी मिली है कि ये अधिकारी एक शिकायतकर्ता की बाइक चोरी होने के बीस दिन तक FIR को टालते रहे, जिसके बाद तंग होकर पीड़ित व्यक्ति ने कमिश्नर को गुहार लगाई
बाइक मालिक विकास में कमिश्नर को बताया की वह एक शिकायत के लिए बीस दिन से भटक रहा है, कोई उसकी नहीं सुन रहा, कमिश्नर ने तुरंत प्रभाव से जांच की तो पाया कि वह लगातार बीस दिन से चक्कर लगा रहा है, इसी मामले में कमिश्नर विकास अरोड़ा ने तीन जवानों को सस्पेंड कर दिया