Haryana: हरियाणा में नए विधानसभा को मंजूरी मिलते ही अब हरियाणा परिसीमन की तैयारी शुरु हो गई है, असल में पंजाब ने विधानसभा में हरियाणा के हिस्से वाले 30 कमरे अपने पास रखे हुए है, जिसपर निरतंर विवाद रहता है. लेकिन अब स्पीकर हरविंदर कल्याण ने इसके लिए गजट पत्र जारी कर दिया. इसकी पहल पूर्व के स्पीकर ज्ञानचंद गुप्ता ने स्पीकर लोकसभा ओम बिडला से बात कर की थी
अब केंद्र की सरकार की तरफ से भी इसे मंजूरी मिल गई है. वन विभाग ने इसके लिए NOC जारी कर दी है। यानी अब हरियाणा की विधानसभा नई बनने जारी है. वहीं विधानसभा के नए बनने के बाद से सरकार ने अब हरियाणा में परिसीमन पर काम करना शुरु कर दिया है. फिलहाल हरियाणा विधानसभा में 90 और लोकसभा में 10 सीटें हैं जो आने वाले लोकसभा चुनाव से पहले हरियाणा में लोकसभा की सीटें बढ़कर 14 और विधानसभा की 126 सीटें हो सकती हैं
BJP फिलहाल हरियाणा के हर गांव में इसको लेकर सर्वे करा रही है. वहीं सरकार ने भी इसको लेकर कमर कस ली है. भाजपा का फोकस रहेगा कि वे इन सीटों पर ध्यान केंद्रीत करेंगी जहां भाजपा आज तक चुनाव नहीं जीती? साथ ही ऐसे कितने गांव हैं, जहां से BJP चुनाव जीत रही है? इसमें पिछले 2 चुनाव का डाटा भाजपा द्वारा निकाला जा रहा है. खबर है कि इस बार के नए परिसीमन में हुड्डा और सैलजा के गढ़ में कुछ बदलाव हो सकता है। इसके लिए BJP सर्वे कर डाटा तैयार रही है।
भाजपा का सीधा फोकस इस बार रोहतक, हिसार, सिरसा, फतेहाबाद और मेवात के एरिया में होगा जहां भाजपा ने विधानसभा की एक भी सीट नहीं जीती है। खबर है कि भाजपा हुड्डा की सीट को भी रिजर्व करने जा रही है. वहीं लोकसभा की कई सीटों में बदलाव होने जा रहा है जैसे भिवानी महेंद्रगढ़, करनाल-पानीपत, कैथल-कुरुक्षेत्र. आदि