Haryana: हरियाणा में मौसम बदलने वाला है, मौसम विभाग ने हरियाणा को लेकर अलर्ट जारी किया है. जारी अलर्ट में विभाग ने कहा है कि 15 नवंबर के बाद प्रदेश में बारिश के पूरे आसार है.
फिलहाल तापमान में गिरावट दर्ज की गई है. यानी अब दिन के अधिकतम तापमान में 0.4 डिग्री और रात के 0.1 डिग्री की गिरावट हुई है
मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि आज से अगले दो दिन तक प्रदेश में बादल छाएं रहेंगे. साथ ही इससे 15 और 16 नवंबर को बारिश के आसार बन रहे हैं। सूबे के कुरुक्षेत्र, अंबाला, पंचकूला और चंडीगढ़ में बूंदाबांदी की संभावना बन रही है।
हरियाणा में एक पश्चिमी विक्षोभ आ रहा है, जिसके कारण पहाडों में भी कहीं – कहीं हल्की बर्फ पड़ने की संभावना है। यानी फिलहाल हरिय़ाणा में बारिश के पूरे पूरे आसार बने हुए है.