Haryana Roadways: हरियाणा रोडवेज के हिसार डिपो की एक बस राजस्थान के भादरा बस स्टैंड से चोरी हो गई। चोर इस बस को तेज रफ्तार में करीब 40 किलोमीटर दूर हरियाणा के हिसार जिले के गांव रावलवास तक ले गया। रास्ते में उसने बस से बिजली के पोल और मीटर को टक्कर मारकर क्षतिग्रस्त कर दिया। इसके बाद डर के कारण आरोपी बस को वहीं छोड़कर फरार हो गया।
CCTV फुटेज में कैद हुई चोरी
बस चोरी करते समय आरोपी के दो CCTV वीडियो सामने आए हैं। एक फुटेज 31 सेकेंड और दूसरा 37 सेकेंड का है। दूसरे वीडियो में आरोपी सड़क पर खड़ी खच्चर गाड़ी को बस से टक्कर मारते हुए भी दिखाई दे रहा है। वीडियो सामने आने के बाद राजस्थान पुलिस ने जांच तेज कर दी।
टोल प्लाजा से मिला सुराग
जांच के दौरान अमरपुरा टोल प्लाजा के CCTV फुटेज खंगाले गए, जिनसे पता चला कि बस हरियाणा की ओर गई थी। इसके बाद पुलिस टीम ने पीछा करते हुए हिसार के बालसमंद क्षेत्र में बस को बरामद कर लिया।
26 जनवरी को हुई थी चोरी
जानकारी के अनुसार, बस को ड्राइवर देवीदयाल 26 जनवरी को हिसार से राजस्थान के चुरू जिले के भादरा लेकर गया था। रात को बस स्टैंड परिसर में बस खड़ी की गई थी। सुबह बस गायब मिली, जिसके बाद 27 जनवरी को भादरा थाना में मामला दर्ज कराया गया।
विशेष टीम गठित, बालसमंद से बरामद हुई बस
मामले की गंभीरता को देखते हुए भादरा पुलिस ने थानाधिकारी के नेतृत्व में विशेष टीम गठित की। टीम ने हरियाणा पहुंचकर बालसमंद से करीब 7 किलोमीटर दूर बस को बरामद कर लिया। जांच में सामने आया कि आरोपी ने फरार होते समय बिजली के पोल को नुकसान पहुंचाया।
आरोपी नशे का आदी, तलाश जारी
पुलिस का दावा है कि बस चोरी करने वाला आरोपी नशे का आदी हो सकता है और गांव या आसपास का ही रहने वाला है। अंधेरे के कारण CCTV में उसका चेहरा स्पष्ट नहीं है। आरोपी की गिरफ्तारी के लिए लगातार दबिश दी जा रही है।
बस की कीमत 40 लाख तक
हरियाणा रोडवेज की इस बस की कीमत 35 से 40 लाख रुपये बताई जा रही है। फिलहाल बस भादरा पुलिस के कब्जे में है और औपचारिकताओं के बाद इसे हिसार रोडवेज डिपो को सौंपा जाएगा। इस रूट पर वैकल्पिक बस लगा दी गई है।
बस में ही रहती है चाबी, ड्राइवर की लापरवाही से आसान हुई चोरी
हरियाणा रोडवेज के हिसार डिपो के ड्राइवर देवीदयाल ने बताया कि आमतौर पर सभी ड्राइवर बस की चाबी अपने साथ ले जाने के बजाय बस के अंदर ही तय जगह पर छोड़ देते हैं, ताकि रोस्टर बदलने की स्थिति में दूसरा ड्राइवर आसानी से बस ले जा सके। चोर ने इसी लापरवाही का फायदा उठाया और बस की चाबी से ही वाहन स्टार्ट कर उसे लेकर फरार हो गया।
ड्राइवर देवीदयाल ने बताया कि वह 26 जनवरी से ही भादरा में मौजूद हैं और बस छुड़वाने के बाद ही हिसार लौटेंगे। उन्होंने जानकारी दी कि यह बस 26 जनवरी को शाम 4:50 बजे हिसार डिपो से रवाना हुई थी और शाम करीब 6:30 बजे भादरा बस स्टैंड पहुंची थी।
बस भादरा पुलिस के कब्जे में, हिसार डिपो को सौंपी जाएगी
हिसार डिपो के ट्रैफिक इंस्पेक्टर भागीरथ ने बताया कि चोरी की गई बस फिलहाल भादरा पुलिस के कब्जे में है। सभी कानूनी औपचारिकताओं के बाद बस को हिसार रोडवेज डिपो को सौंप दिया जाएगा। यह बस हिसार-भादरा रूट पर चलती थी और फिलहाल इस रूट पर दूसरी बस की व्यवस्था कर दी गई है।
टोल प्लाजा से मिला अहम सुराग
भादरा पुलिस के जांच अधिकारी भूप सिंह ने बताया कि बस चोरी की शिकायत मिलने के बाद आसपास के इलाकों में लगे CCTV कैमरों की जांच की गई। जांच में सामने आया कि चोर अमरपुरा टोल प्लाजा से हरियाणा की ओर गया था।
इसके बाद पुलिस टीम ने बालसमंद की ओर जांच बढ़ाई, जहां गांव के पास बस लावारिस हालत में खड़ी मिली और पास ही एक बिजली का पोल क्षतिग्रस्त पाया गया। प्रारंभिक जांच में आशंका जताई जा रही है कि इस वारदात में गांव या आसपास के किसी नशेड़ी व्यक्ति का हाथ हो सकता है। हालांकि पुलिस मामले की हर एंगल से जांच कर रही है।