Haryana Roadways: महम में छात्राओं के लिए चलने वाली बस को जब पूर्व विधायक ने बंद करवाया था तो उसके बाद से सरकार हरकत में आई थी. अब सरकार ने फैसला किया है कि वे महिलाओं के लिए रास्ते को सुगम बनाने के लिए 20 नई महिला बसें चलाएगी.
यातायात महाप्रबंधक भारत भूषण गोगिया ने बताया कि इन बसों की संख्या इसलिए बढ़ाई जा रही है क्योंकि छात्राओं की यात्रा में जो दिक्कतें आ रही है इससे उनका समाधान होगा.
सरकार ने साफ कहा है कि ये बसें 19 अक्टूबर से विभिन्न रूटों पर संचालित हों गई है जिससे महम से रोहतक और अन्य कॉलेजों में पढ़ाई करने वाली छात्राओं को बड़ी राहत मिलेगी.
रोहतक के डीसी अजय कुमार ने कहा “छात्राओं की सुरक्षा और सुविधा को ध्यान में रखते हुए इन 20 बसों का संचालन विभिन्न रूटों पर किया जा रहा है। इन बसों का उद्देश्य केवल छात्राओं को राहत देना ही नहीं बल्कि आम नागरिकों के लिए भी परिवहन व्यवस्था को सुगम बनाना है।” साथ ही सरकार ने कहा है कि ये बसे लड़कियों के लिए कॉलेज-यूनिवर्सिटिज के समय के हिसाब से चलेंगी.