Haryana Sarkar: हरियाणा सरकार ने दो अफसरों को अतिरिक्त जिम्मेदारी दी है. हरियाणा सरकार ने दो आईएएस सीजी रजनी कंठन और आदित्य दहिया को हरियाणा सरकार ने उनके वर्तमान कार्यभार के अलावा अन्य विभाग की जिम्मेदारी दी है.
हरियाणा सरकार ने सीजी रजनी कंठन को विजिलेंस का अतिरिक्त प्रभार दिया है. वहीं आदित्य दहिया को स्पेशल सेकेटरी मोनिटरिंग एंड कोर्डिनेशन दिया हया है.