- Haryana Sarkar: हरियाणा में सीएम सैनी ने एक बड़ा फैसला लिया है. सीएम सैनी और मंत्री सुधा ने निकाय जनप्रतिनिधियों के मानदेय की बढौतरी का ड्राफ्ट तैयार कर लिया है. मंत्री सुधा ने इसको लेकर बड़ी बैठके की. तीन बैठकों के बाद सीएम को इसकी सिफारिश भेज दिया गया है.
- जानकारी मिली है कि इस सिफारिश में नगर निगमों के मेयर, सीनियर डिप्टी मेयर, डिप्टी मेयर, नगर परिषद.और नगरपारलिकाओं के चेयरमैन व सभी निकायों के सदस्यों के मानदेय में तकरीबन, 25 से 30 प्रतिशत की बढ़ौतरी हो सकती है. जिसकी ऑफिसियल घोषणा जल्दी ही हो सकती है.
- हिसार में सीएम वैसे इसकी घोषणा कर चुके थे. सीएम ने यहां निकाय जनप्रतिनिधि सम्मेलन में कहा था कि मानदेय को छोड़कर अन्य कार्यों के लिए प्रतिनिधियों को कई प्रकार के तौहफे दिए जाएंगें. जबकि उस दौरान कई जनप्रितिनिधियों ने इसके खिलाफ नाराजगी जताई थी. जिसके बाद सीएम और मंत्री सुधा ने कहा था कि इसको लेकर जल्द कुछ बड़ा किया जा सकता है.
- मौजूदा समय में नगर निगमों के मेयर की 30 हजार रुपये, सीनियर डिप्टी मेयर को 25 हजार..व पार्षद को 15 हजार रुपये मिल रहे है. जबकि नगर परिषद के चेयरमैन को 18 हजार, वाइस चेयरमैन को 12 हजार, वहीं नगरपालिकाओ के चेयरमैन को 10 हजार, तो वाइस चैयरमैन को 8000 व सद्स्य को 8 हजार रुपए मिल रहे है.
A real Content with ethics and objectivity