Haryana Song Ban: हरियाणा सरकार लगातार गानों पर बैन लगा रही है। सरकार में अब तक मासूम शर्मा, अमित सैनी रोहतकिया, गजेंद्र फौगाट तक के गानों पर बैन लगा दिया है।
वहीं सरकार ने अब मासूम के अलावा सुमिता परता, हर्ष संधू और राज मावर, गजेंद्र जैसे गायकों के गानों पर बैन लगा दिया है। बता दें कि अब तक 14 से ज्यादा गानों पर बैन लगाया जा चुका है, जिसमें मासूम शर्मा के 8 गाने प्रमुख हैं।
सरकार ने अब तक सरकार ने सख्त कदम उठाते हुए मासूम शर्मा के 2 बंदे, अमित सैनी के हलफनामे, सुमित परता की पिस्तौल, हर्ष संधू की बंदूक और राज मावर के एक गाने समेत कई गानों पर बैन लगा दिया है। इन बैन गानों ने हरियाणवी इंडस्ट्री में हलचल मचा दी है। आपको बता दें कि सरकार की ओर से अब तक 14 गानों पर बैन लगाया जा चुका है। जिनमें सबसे ज्यादा मासूम शर्मा के 8 गाने है.
हरियाणा सरकार गन कल्चर के गानों को लेकर सख्त नजर आ रही है। जिसकी शुरुआत सिंगर मासूम शर्मा के गानों से हुई थी। अब मासूम शर्मा के बाद कई अन्य सिंगर्स के गानों पर भी बैन लगा दिया गया है। सरकार ने पिछले 24 घंटे में यूट्यूब से 5 गानों पर बैन लगा दिया है। इनमें मासूम शर्मा, अमित सैनी रोहतकिया, सुमिता परता, हर्ष संधू और राज मावर जैसे बड़े गायकों के गाने शामिल हैं।
गजेंद्र पर पड़ी डबल मार
हालांकि गजेंद्र पर भी डबल मार पड़ी है। जहां गजेंद्र फोगाट के गाने बैन हुए है। वहीं सरकार ने उन्हें सचिवालय से बाहर का रास्ता भी दिखा दिया था। सरकार ने उन्हें सचिवालय से कमरा खाली करने के आदेश जारी किए थे।