Haryana: हरियाणा कांग्रेस ने एक बार फिर पुंडरी से सुल्तान सिंह जडौला को हलके की कमान सौंपी है. सुल्तान सिंह जाडौला पूर्व में हुड्डा की सरकार में भी सीपीएस रहे थे. साथ ही वे हुड्डा की सरकार को बचाने वाले नेताओं में भी शुमार रहे है.
सुल्तान सिंह जडौला ने आज अपना नामांकन भी कर दिया है. सुल्तान को टिकट मिलने के बाद से हलके की राजनीति पूरी तरह से बदल गई है. सुल्तान सिंह जडौला जब पूर्व में सीपीएस रहे थे तब उन्होंने हलके के लिए खासे कार्य भी किए थे.
सुल्तान को टिकट मिलने के पीछे 2009 की ही कहानी है. जब भूंपेद्र हुड्डा की सरकार अल्पमत में भी तब सुल्तान ही थे जिन्होंने उनकी सरकार को 5 साल तक चलाने में मदद की थी.
बता दें कि 2009 में सुल्तान ने आजाद पर्चा भरा था तब वे यहां से 38929 वोट हासिल कर विधायक बने थे. सुल्तान को टिकट मिलने के बाद से पूरा समीकरण बदल गया है.
सुल्तान हुड्डा के खासे करीबी लोगों में जाने जाते है. साथ ही वे दीपेंद्र के भी चहेंतो की लिस्ट में शुमार है.