Haryana: हरियाणा में एक नया बस स्टैंड बनने वाला है. सरकार हरियाणा के रेवाड़ी के धारूहेड़ा कस्बे के पुराने बस स्टैंड को नया बनाया जाएगा. जिसपर करीब 12.78 करोड़ की लागत आएगी.
सरकार को रोडवेज की तरफ से एस्टीमेट बनाकर भेजा गया है जो मंजूर हो चुका है। रोडवेज ने 12.78 करोड़ की राशि पीडब्ल्यूडी विभाग को ट्रांसफर कर दी है.
रेवाड़ी के धारुहेड़ा में बस स्टैंड पर करीब 50 गांवों के लोग हर रोज यहां पहुंचते हैं. धारुहेड़ा से आवागमन के लिए दिल्ली, जयपुर, गुरुग्राम, मानेसर, कोटपूतली, नीमराना, कोटा, भिवाड़ी, अलवर, तिजारा, खुशखेड़ा, पलवल, सोहना, आगरा, मेवात, बावल व रेवाड़ी समेत तमाम शहरों के लिए यहां से लोग गुजरते हैं।