Haryana Weather Report: हरियाणा में लगातार मौसम का बदल रहा है, सर्दी से बारिश, फिर गर्मी और अब फिर सर्दी का आगमन हो गया है. प्रदेश में धुंध का असर देखने को मिल रहा है. मौसम विभाग ने देश से लेकर प्रदेश तक में अलर्ट जारी किया है.
इन जिलों में अलर्ट जारी
हरियाणा में बदलते मौसम को देखते हुए IMD ने आज से 5 फरवरी तक बारिश की संभावना जताई है। पश्चिमी पंजाब और पाकिस्तान के ऊपर बने कम दबाव के क्षेत्र के कारण हरियाणा के पंजाब के साथ लगते इलाकों सिरसा, फतेहाबाद, जींद, कैथल, हिसार, कुरुक्षेत्र, अंबाला, यमुनानगर और पंचकूला में बारिश के आसार हैं। इस दौरान ओले गिरने की भी संभावना जताई है.
इन जिलों में बारिश का अलर्ट
मौसम विभाग के अनुसार अब हरियणा से लगते दिल्ली-एनसीआर में कोहरे को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है. वहीं मैदानी और पहाड़ी इलाकों में एक बार फिर से बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. मौसम विभाग का कहना है कि एक प्रेरित चक्रवाती परिसंचरण हरियाणा और निचले क्षोभमंडलीय स्तरों पर स्थित है. 3 फरवरी के दौरान एक और पश्चिमी विक्षोभ उत्तर पश्चिमी भारत को प्रभावित करने की संभावना है। इन प्रणालियों के प्रभाव में, पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र में बारिश और बर्फबारी की संभावना है.
हिमाचल प्रदेश, हरियाणा, दिल्ली , राजस्थान, उत्तर प्रदेश समेत कई राज्यों में भारी बारिश के साथ बर्फ पड़ने की भी चेतावनी जारी की है, जम्मू-कश्मीर के तो कई इलाको में मौसम बदलना शुरु हो चुका है.