HCS Arrest: ACB ने बड़ी कार्रवाई की है. ACB ने HCS मीनाक्षी दहिया को गिरफ्तार कर लिया है. मीनाक्षी दहिया को पंचकूला के ड्यूटी मजिस्ट्रेट ने न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. पंजाब और हरियाणा उच्च न्यायालय द्वारा उन्हें जमानत देने से इनकार करने के कुछ दिनों बाद हुआ है.
असल में पंचकूला में मत्स्य विभाग के एक अधिकारी से रिश्वत लेने के मामलें में मीनाक्षी दहिया को एसीबी ने गिरफ्तार किया है। जानकारी है कि जैसे ही मीनाक्षी दहिया पर मामला दर्ज हुआ तब से वे गायब थी. उन पर 1 लाख रिश्वत लेने का केस दर्ज था. जिसमे ACB ने पकड़ा, 5 महीने से फरार चल रही थी