हरियाणा समेत इन राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट: बारिश–आंधी से बढ़ेगी कड़ाके की ठंड

शीतलहर शीतलहर

उत्तर भारत में शीतलहर और घने कोहरे के बीच भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने अगले 24 घंटे के लिए देश के 10 राज्यों में तेज बारिश और झोंकेदार हवाओं की चेतावनी जारी की है। मौसम विभाग के मुताबिक इस बारिश के बाद 2 से 3 दिनों तक कड़ाके की ठंड पड़ने के आसार हैं। वहीं, उत्तर भारत के 26 जिलों में घना कोहरा लोगों की मुश्किलें बढ़ा सकता है।

सुबह और देर रात यात्रा करने वालों को विशेष रूप से सतर्क रहने की सलाह दी गई है। इसके साथ ही पहाड़ी राज्यों में भारी बारिश और बर्फबारी की संभावना भी जताई गई है।

Heavy Rain Haryana:
Heavy Rain Haryana: हरियाणा के इन जिलों में बरसेंगे बादल, अगले तीन घंटो में बारिश की चेतावनी

10 राज्यों में तेज आंधी और बारिश का अलर्ट

IMD के अनुसार 22 से 24 जनवरी के बीच उत्तर प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पश्चिमी राजस्थान, पश्चिमी उत्तर प्रदेश और पूर्वी राजस्थान में बिजली कड़कने, गरज के साथ बारिश और 30–50 किमी/घंटा की रफ्तार से तेज हवाएं चल सकती हैं।
वहीं 24 जनवरी को पूर्वी उत्तर प्रदेश में भी इसी तरह की गतिविधि के आसार हैं।

IMD ने बताया कि 21 जनवरी को जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में कहीं-कहीं हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है, जबकि 22–26 जनवरी के दौरान पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र में भारी बारिश और बर्फबारी की संभावना है।

Haryana Weather Alert: हरियाणा में इस दिन होगी बारिश, IMD ने घने कोहरे का भी जारी किया अलर्ट
Haryana Weather Alert: हरियाणा में इस दिन होगी बारिश, IMD ने घने कोहरे का भी जारी किया अलर्ट

दिल्ली में आज कैसा रहेगा मौसम

दिल्ली में अगले 48 घंटे में मौसम का मिजाज बदलने वाला है। IMD के अनुसार तेज हवाओं के साथ बारिश दस्तक दे सकती है।
आज दिल्ली का अधिकतम तापमान 21°C और न्यूनतम 8°C रहने का अनुमान है।
गौरतलब है कि GRAP-4 हटने के बाद कई प्रतिबंधों में राहत दी गई है, लेकिन मौसम को देखते हुए सतर्कता जरूरी है।


उत्तर प्रदेश का हाल

UP में अगले 24 घंटे अहम हैं। 10 से अधिक जिलों में मध्यम से भारी बारिश और 40–50 किमी/घंटा की रफ्तार से तेज हवाओं का अलर्ट है।
इसके अलावा अयोध्या, प्रयागराज, कानपुर, झांसी, लखनऊ, बाराबंकी, रायबरेली, आगरा, मथुरा, टुंडला, अलीगढ़ और गौतमबुद्ध नगर में रात 10 बजे से सुबह 9 बजे तक घना कोहरा छाए रहने की संभावना है।

Haryana Weather Alert: हरियाणा में इस दिन होगी बारिश, IMD ने घने कोहरे का भी जारी किया अलर्ट
Haryana Weather Update: हरियाणा के इन जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी, रात से हो रही लगातर बारिश

बिहार में शीतलहर तेज

बिहार में अगले 24 घंटे के भीतर 40 किमी/घंटा की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं।
गया, जहानाबाद, सारण, सिवान, बक्सर, भोजपुर, औरंगाबाद, वैशाली, समस्तीपुर, दरभंगा, मधुबनी, पूर्णिया, अररिया, कटिहार, किशनगंज और खगड़िया में शीतलहर का प्रकोप बढ़ सकता है।
कहीं-कहीं हल्की बूंदाबांदी भी हो सकती है।
पटना में आज अधिकतम 21°C और न्यूनतम 12°C रहने की संभावना है।


उत्तराखंड में बारिश–बर्फबारी

IMD ने 23 से 25 जनवरी तक उत्तराखंड में भारी बारिश और तेज हवाओं का अलर्ट जारी किया है। इस दौरान तापमान में 2–3 डिग्री की गिरावट आ सकती है।
आज सुबह शीतलहर और तेज हवाओं की स्थिति बनी रहेगी। नैनीताल, चमोली, पिथौरागढ़, उत्तरकाशी और रुद्रप्रयाग के ऊंचाई वाले इलाकों में हिमपात की संभावना है।

शीतलहर
Haryana Weather: हरियाणा के सात जिलों में आज बारिश की संभावना, 28 जुलाई से इन जिलों में बरसेंगे बादल

Haryana Weather Update: हरियाणा में तीन दिन बारिश का अलर्ट, विभाग की इन जिलों में चेतावनी
Haryana Weather: हरियाणा के इन जिलों में बारिश का अलर्ट, मौसम विभाग ने जारी की चेतावनी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *