High alert in Chandigarh Gurugram: हाई अलर्ट पर गुरुग्राम और चंडीगढ़, 38 स्कूलों को उड़ाने की मिली धमकी

High alert in Chandigarh Gurugram: गुरुग्राम और चंडीगढ़ में उस समय हड़कंप मच गया, जब कई स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी भरे ईमेल मिले। गुरुग्राम में जिन प्रमुख स्कूलों को धमकी मिली है, उनमें कुंसकपालन स्कूल (DLF फेज-1), लैंसर्स स्कूल (सेक्टर-53), हेरिटेज एक्सपीरिएंशियल लर्निंग स्कूल (सेक्टर-64), पाथवे वर्ल्ड स्कूल बादशाहपुर, शिव नादर स्कूल DLF फेज-1, श्रीराम अरावली स्कूल, मानव रचना सेक्टर-50 और 46, लोट्स वैली, शेरवुड कॉन्वेंट, यूरो इंटरनेशनल स्कूल, स्कॉटिश हाई स्कूल और शालोम हिल्स इंटरनेशनल स्कूल शामिल हैं।

वहीं चंडीगढ़ में भी सरकारी और निजी दोनों स्तर के कई स्कूलों को इसी तरह की धमकी मिली है। जानकारी के अनुसार, चितकारा स्कूल, सेक्टर-16, 19 और 35 के सरकारी स्कूल, सेक्टर-45 स्थित सेंट स्टीफन स्कूल, सेक्टर-7 केवी डीएवी स्कूल, सेक्टर-47 और 22 के मॉडल स्कूल, रिहान इंटरनेशनल स्कूल और विवेक हाई स्कूल सेक्टर-38 को भी धमकी दी गई।

चंडीगढ़ की एसएसपी कंवरदीप कौर ने बताया कि दोपहर 12 बजे तक कुल 26 स्कूलों को थ्रेट कॉल और ईमेल मिले, जिनमें से 10 स्कूलों की पूरी तरह जांच की जा चुकी है। राहत की बात यह है कि अब तक कहीं भी कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली है।

Chandigarh School Alert: चंडीगढ़ के 5 प्रमुख स्कूलों को बम धमकी, सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट

📍 गुरुग्राम के स्कूलों की सूची

  1. कुंसकपालन स्कूल, डीएलएफ फेज-1
  2. लैंसर्स इंटरनेशनल स्कूल, सेक्टर-53
  3. हेरिटेज एक्सपीरिएंशियल लर्निंग स्कूल, सेक्टर-64
  4. पाथवे वर्ल्ड स्कूल, बादशाहपुर
  5. शिव नादर स्कूल, डीएलएफ फेज-1
  6. श्री राम अरावली स्कूल
  7. मानव रचना इंटरनेशनल स्कूल, सेक्टर-50
  8. मानव रचना इंटरनेशनल स्कूल, सेक्टर-46
  9. लोटस वैली इंटरनेशनल स्कूल
  10. शेरवुड कॉन्वेंट स्कूल
  11. यूरो इंटरनेशनल स्कूल
  12. स्कॉटिश हाई इंटरनेशनल स्कूल
  13. शालोम हिल्स इंटरनेशनल स्कूल

📍 चंडीगढ़ के स्कूलों की सूची

  1. चितकारा इंटरनेशनल स्कूल, सेक्टर-25
  2. सरकारी स्कूल, सेक्टर-16
  3. सरकारी स्कूल, सेक्टर-19
  4. सरकारी स्कूल, सेक्टर-35
  5. सेंट स्टीफन स्कूल, सेक्टर-45
  6. केवी डीएवी स्कूल, सेक्टर-7
  7. मॉडल स्कूल, सेक्टर-47
  8. मॉडल स्कूल, सेक्टर-22
  9. रिहान इंटरनेशनल स्कूल
  10. विवेक हाई स्कूल, सेक्टर-38

धमकी मिलने के बाद कई स्कूलों में एहतियातन छुट्टी घोषित कर दी गई और बच्चों को घर भेजा गया। स्कूलों के बाहर अभिभावकों की भीड़ देखी गई और पूरे इलाके में दहशत का माहौल बन गया। पुलिस और बम स्क्वायड की टीमों ने स्कूल परिसरों में सघन तलाशी अभियान चलाया।

Breaking News: हरियाणा के इन नामी स्कूलों को मिली बम से उड़ाने की धमकी, स्कूल हुए खाली, अलर्ट जारी

पुलिस स्टेशन सेक्टर-17 में मामला दर्ज कर लिया गया है और यह जांच की जा रही है कि धमकी भरे ईमेल कहां से भेजे गए और इसके पीछे कौन है। सुरक्षा को देखते हुए स्कूलों की निगरानी बढ़ा दी गई है।

गौरतलब है कि इससे पहले भी 23 दिसंबर को पटियाला, 15 दिसंबर को जालंधर और 12 दिसंबर को अमृतसर के स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकियां मिल चुकी हैं। हालांकि सभी मामलों में जांच के बाद धमकियां फर्जी पाई गई थीं।

Haryana Sarkar:
Haryana Cabinet Meeting: हरियाणा में इस दिन होगी कैबिनेट की मीटिंग, बजट सत्र समेत इन मुद्दों पर लग सकती है मुहर

फिलहाल पुलिस और सुरक्षा एजेंसियां पूरी तरह सतर्क हैं और मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है।

Haryana: फिर हुए बड़े लेवल पर तबादलें, बदल दिए हरियाणा के 10 जिलों के DC, इस जिले के SP को भी हटाया गया था
Haryana IAS Transfer: हरियाणा में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, 5 IAS और 1 IRPS अधिकारियों के तबादले, देखें लिस्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *