Highway: हरियाणा में ये नए हाईवे को सौगात मिलने वाली है. इसके बाद हरियाणा में जमीनों के दाम आसमान छू जाएंगे. जानिए एक नजर में ये हाईवे
सोनीपत से जींद 352ए नेशनल हाईवे
सोनीपत से जींद के बीच 352ए नेशनल हाईवे पर निर्माण कार्य पूरा होने की कगार पर है। इस हाईवे की कुल लंबाई 80 किलोमीटर है और इसे दो हिस्सों में बांटा गया है: सोनीपत से गोहाना और गोहाना से जींद।, यह हाईवे अगले साल की शुरुआत में चालू हो जाएगा
जींद-पानीपत स्टेट हाईवे
जींद और पानीपत के बीच स्टेट हाईवे बनाने की योजना है, जिसमें हरियाणा सरकार 170 करोड़ रुपए खर्च करेगी। यह हाईवे सेंटर रोड फंड स्कीम के तहत बनाया जाएगा और इससे जींद से पानीपत का सफर करने वालों को लाभ मिलेगा।
152डी नेशनल हाईवे
152डी नेशनल हाईवे के बनकर तैयार तो हो चुका है. जो चंडीगढ़-दिल्ली और राजस्थान का सफर आसान बनाता है. अब इसके आस-पास के जमीनों के दाम आसमान छू रहे है.
जम्मू-कटरा और दिल्ली नेशनल हाईवे
एनएचएआई द्वारा इस हाईवे का निर्माण किया जा रहा है जो जींद जिले के पीलूखड़ा से होकर गुजरेगा। यह हाईवे जम्मू कश्मीर और दिल्ली से जींद की कनेक्टिविटी को आसान करेगा और अन्य जिलों के ट्रैफिक को भी कम करेगा। यह हाईवे ट्रायल मोड पर जाने वाला है. जो जल्द ही आम लोगों को लिए खोल दिया जाएगा
रोहतक-जींद और नरवाना नेशनल हाईवे 352
यह हाईवे भी बनकर तैयार हो चुका है और इससे जींद के लोगों का रोहतक, दिल्ली और पंजाब का सफर आसान हो गया है। जिसके बाद इसके आस-पास जमीनों के जाम बढ़ चले है.
पानीपत-डबवाली नेशनल हाईवे
इस हाईवे का निर्माण कार्य जल्द शुरू होने वाला है। यह हाईवे करनाल, जींद, पानीपत, फतेहाबाद और सिरसा को जोड़ेगा और जींद के लोगों का सिरसा का सफर भी आसान बनाएगा।