Hisar Accident: हरियाणा के हिसार जिले के बरवाला उपमंडल में रविवार रात एक भीषण सड़क हादसा हो गया। बनभौरी मार्ग पर सगाई समारोह से लौट रही एक ब्रेजा कार की ट्रैक्टर-ट्रॉली से टक्कर हो गई, जिसके बाद कार अनियंत्रित होकर पेड़ से जा टकराई। इस हादसे में एक ही परिवार के तीन सदस्यों की मौत हो गई, जबकि छह अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए।
हादसा रविवार रात करीब 9 बजे सरहेड़ा गांव के पास हुआ। मृतकों की पहचान सुरेश (35 वर्ष), रेखा (30 वर्ष) और उनके 7 वर्षीय बेटे अरमान के रूप में हुई है। सभी मृतक गांव संदलाना के निवासी बताए जा रहे हैं।
घटना के समय कार में कुल 9 लोग सवार थे। हादसे में रामनिवास, विनोद, सोनिया, सुनीता, रानी और रोशनी गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी घायलों को तुरंत अग्रोहा मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी हालत चिंताजनक बताई जा रही है।
जानकारी के अनुसार, सुरेश अपने परिवार के साथ बरवाला में एक सगाई कार्यक्रम में शामिल होने आए थे। लौटते समय उनकी गाड़ी की सामने से आ रही ट्रैक्टर-ट्रॉली से जोरदार भिड़ंत हो गई। टक्कर इतनी तेज थी कि कार सड़क किनारे पेड़ से जा टकराई और पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई।
ग्रामीणों की तत्परता से बची जान
हादसे के तुरंत बाद आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे और पुलिस व एम्बुलेंस को सूचना दी। ग्रामीणों ने कार में फंसे घायलों को बाहर निकालने में मदद की, जिसके बाद सभी को अस्पताल पहुंचाया गया।
इस दर्दनाक हादसे ने पूरे इलाके को शोक में डुबो दिया है। एक ही परिवार के तीन सदस्यों की मौत से गांव में मातम पसरा हुआ है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।