Hisar: हरियाणा चोरों के हौंसले इतने बुलंद है कि हिसार जिले के गांव खेड़ा रांगड़ान गांव से एक मुर्रा नस्ल का पंचायती झोटा ही चोर उड़ा ले गए. सारा मामला गांव में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया जिसमें दो युवक झोटे को लेकर जाते दिखाई दे रहे हैं जिसके बाद सरपंच ने इसकी शिकायत बास थाना पुलिस को दी.
बास थाना पुलिस को दी शिकायत में सरपंच सुशील कुमार ने बताया कि वह गांव खेड़ा रांगड़ान काम मौजूदा सरपंच है। ग्रामीणों को पता चला कि 1 नवंबर से गांव का पंचायती झोटा गायब है।
उन्होंने हर जगह देखा लेकिन झोटे का कोई सुराग नहीं लगा। उसके बाद उन्होंने गांव मे लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच की गई उसमे पता चला कि कुछ लोग झोटे को ले जा रहे है.
सरपंच ने बताया कि एक व्यक्ति झोटे के गले में रस्सा बांधकर उसको लेकर जा रहा है और उसके पीछे-पीछे दूसरा व्यक्ति बाइक को पैदल ही लेकर चल रहा है, ताकि किसी को आवाज सुनाई न दे।
वहीं दूसरे कैमरे में एक पिकअप गाड़ी भी गांव से जाती हुई दिखाई दे रही है। बास थाना पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू की कर दी है।