Hisar: हिसार नगर निगम ने एक फरमान जारी कर दिया है. नगर निगम में नवनियुक्त आयुक्त डॉ वैशाली शर्मा ने आते ही आदेश जारी कर दिए है. आदेश भी ऐसे की कर्मचारियों को सीधे तौर पर फरमान.
आयुक्त ने कहा है कि नगर निगम हिसार कार्यालय में कार्यरत सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को अपनी ड्यूटी के दौरान औपचारिक परिधान ही पहनने होंगे। ड्यूटी के दौरान जींस इत्यादि अनौपचारिक परिधान नहीं पहन सकते।
यानी सीधे तौर पर आयुक्त ने जींस बैन कर दी है. आदेशानुसार हर कर्मचारी को जींस की जगह नोर्मल परिधान पहनना होगा. साथ ही कहा गया है कि इन आदेशों का पालना दृढ़ता से होना चाहिए. अगर ऐसा नहीं हुआ तो कर्मचारियों को जवाबदेना होगा जिसके बाद कार्रवाई हो सकती है.