HKRN: हरियाणा कौशल रोजगार निगम (HKRN) की रजिस्ट्रेशन डेट एक बार फिर से बढ़ा दी गई है. जानकारी निकल कर सामने आ रही है कि इस बार रजिस्ट्रेशन और अपडेट की अंतिम तिथि: 24 नवम्बर 2024 से बढ़ा कर 30 नवंबर 2024 कर दी गई है.
इससे पहले HKRN की लास्ट डेट 8 नवंबर 2024 थी जिसे बढ़ाकर 24 नवंबर कर दी गई थी. वहीं इस बार भी बढ़ा कर 30 नवंबर कर दी गई है. यानी अब फ्रेशर्स जिन्होंने अभी तक भी कौशल रोजगार निगम में रजिस्ट्रेशन नहीं करवाया है वे अब करवा सकते हैं।
रजिस्ट्रेशन के लिए जरुरी दस्तावेज
आवश्यक दस्तावेज़:
परिवार पहचान पत्र (Family ID)
योग्यता प्रमाण पत्र (8वीं/10वीं/12वीं/ITI/Graduate/Diploma/Post Graduate/Hartron/JBT/B.Ed)
PF/UAN/ESI नंबर (यदि हो)
अनुभव प्रमाण पत्र (प्राइवेट/गवर्नमेंट) – यदि हो
ड्राइविंग लाइसेंस (वैकल्पिक)
पिता का मृत्यु प्रमाण पत्र (यदि पिता की मृत्यु हो चुकी हो)
ITI अपेंटिस कॉन्ट्रैक्ट (यदि हो)
HKRN भर्ती प्रक्रिया 2024:
अब HKRN में चयन 100 अंकों के आधार पर होगा। इस प्रक्रिया में अंकों का बंटवारा इस प्रकार होगा:
सामग्री अंक
परिवारिक आय 40 अंक
उम्मीदवार की उम्र 10 अंक
अतिरिक्त कौशल योग्यता 5 अंक
अतिरिक्त शैक्षिक योग्यता 5 अंक
सामाजिक-आर्थिक स्थिति 10 अंक
CET पास उम्मीदवार 10 अंक
कार्य स्थल पर तैनाती की सुविधा 10 अंक
सरकारी कार्य अनुभव 10 अंक
कुल: 100 अंक
सामाजिक-आर्थिक आधार पर अंक वितरण:
अनाथ होने पर: 10 अंक (25 साल तक के उम्मीदवारों के लिए)
विधवा होने पर: 5 अंक
पिता का निधन होने पर: 5 अंक
कैसे फायदेमंद होगा यह रजिस्ट्रेशन?
एक बार रजिस्ट्रेशन होने पर जब भी कोई DC Rate की नौकरी निकलेगी, सरकार आपको SMS के माध्यम से बुला लेगी। इस प्रकार से हरियाणा कौशल रोजगार निगम आपको नौकरी के अवसर प्रदान करेगा।