Holiday: नवंबर के महीने में स्कूल वाले बच्चों के लिए अच्छी खबर है। इस बार नवंबर महीने में छुट्टियों की भरमार है।
नवंबर 2024 में स्कूलों की छुट्टियों की सूची
1 नवंबर : हरियाणा दिवस/दीपावली
1 तारीख को हरियाणा दिवस है. इस दिन हरियाणा राज्य की स्थापना हुई थी, इसके साथ ही इस बार 1 तारीख को दीपावली भी मनाई जा रही है. वैसे दीपावली के लिए 31 अक्तूबर का भी दिन तय है लेकिन इस बार दो दिन दिपावली का त्योहार मनाया जा रहा है.
2 नवंबर: विश्वकर्मा डे/गोवर्धन पूजा
दो तारीख को विश्वकर्मा दिवस है साथ ही गोवर्धन पूजा भी इसी दिन मनाया जाएगा है. इन दोनों पर्वों के कारण स्कूलों में छुट्टी रहेगी।
9 नवंबर: दूसरा शनिवार
सरकारी और ज्यादातर निजी स्कूलों में दूसरा शनिवार छुट्टी होती है.
15 नवंबर: गुरु नानक जयंती
इस दिन गुरु नानक जयंती है यानी सिख धर्म का प्रमुख पर्व है। इस दिन गुरु नानक देव जी का ‘प्रकाश उत्सव’ मनाया जाता है तो इस दिन स्कूलों में अवकाश घोषित होता है।
वहीं नवंबर से पहले अक्तूबर के महीने में भी करवा चौथ, अहोई अष्टमी, आदि है इस दिन छुट्टिया तो नहीं है लेकिन स्कूल अपने स्तर पर अवकास कर देते है.
इसके अलावा नवंबर महीने में त्योहारों के बाद बच्चों के पेपर शुरु हो रहे है जिसमें भी छुट्टियां पड़ रही है. यानी कुल मिलाकर छुट्टियां पड़ रही है.