Holiday: भारत में त्योहारो का समय है. इसी को लेकर अक्टूबर का महीना भी त्योहार और छुट्टियों से भरपूर है और नवबंर का भी. इन दोनों महीनों में स्कूल, कॉलेज और सरकार कार्यलयों में छुट्टियां रहती है.
इसी कड़ी में कल भी सभी स्कूल, कॉलेज आदि बंद रहने वाले है. कल यानी 17 अक्टूबर 2024 को भी कुछ राज्यों में सार्वजनिक अवकाश घोषित हुआ है.
इस वजह से है बंद
कई राज्यों में इस दिन महर्षि वाल्मीकि जयंती और असम के लोकप्रिय त्योहार काति बिहू मनाए जाएंगे। कर्नाटक, असम और हिमाचल प्रदेश जैसे राज्यों में महर्षि वाल्मीकि जयंती के मौके पर सार्वजनिक अवकाश घोषित किया गया है।
वहीं असम में काति बिहू की धूम होगी, जो वहां के कृषि आधारित त्योहारों में से एक है। इस दिन असम में लोग अपने खेतों में दीये जलाते हैं और नई फसल के आने की प्रार्थना करते हैं। इस त्य़ोंहार को देखते हुए असम में क्षेत्रीय बैंक भी बंद है.
A real Content with ethics and objectivity