Hooda-Vinesh: भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने विनेश को राज्यसभा भेजने पर सबसे ज्यादा जोर दिया था. विनेश को लेकर हुड्डा ने काफी बार कहा था कि उनको राज्यसभा भेजा जाएं. हालांकि उनके पास बहुमत न होने के कारण वे इसे करने में सक्षम नहीं है. इसका भी हवाला दिया था.
लेकिन अब खबरें कुछ ओर निकल कर सामने आ रही है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, भूपेंद्र सिंह हुड्डा हरियाणा के उम्मीदवारों को लेकर मंथन करने के लिए दिल्ली पहुंचे थे, जहां हुड्डा से सवाल पूछा गया कि क्या कांग्रेस विनेश फोगाट को आगामी चुनाव में उम्मीदवार बना सकती है। तो इसके जवाब में भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि खिलाड़ी किसी एक पार्टी का नहीं होता है। बल्कि पूरे देश का होता है। उन्होंने कहा कि मेडल ना मिलने से फोगाट को काफी दुख पहुंचा है और उनके इस दुख को दूर करने के लिए उन्हें राज्यसभा के लिए नॉमिनेट किया जाना चाहिए। इससे दूसरे खिलाड़ियों को भी प्रेरणा मिलेगी।
खबरों की मानें, तो जब भूपेंद्र सिंह हुड्डा से फिर से सवाल किया गया कि क्या आप विनेश फोगाट को आप चुनाव लड़वाना चाहते हैं तो वह इस सवाल को टालते हुए नजर आएं। हालांकि, उन्होंने कहा कि वे चाहते हैं कि विनेश फोगाट को राज्यसभा के लिए नॉमिनेट किया जाए। ऐसे में कहा जा सकता है कि कांग्रेस विनेश को राज्यसभा भिजवाना चाहती है। हालांकि, विधानसभा चुनाव में उतारेगी या नहीं। इस पर अभी तक कांग्रेस से कोई जवाब नहीं आया है।