Horror Killing कुरुक्षेत्र में बड़ी दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. यहां कुरुक्षेत्र के शाहबाद के यारा गांव में एक परिवार चार लोगों की दर्दनाक मौत हो गई. जबकि एक की हालत गंभीर बताई जा रही है.
असल में बीती रात जब परिवार सो रहा था, लेकिन सुबह देर तक जब घर में हलचल नहीं हुई तो पड़ोसियों को शक होने लगा. इसके बाद उनके घर का दरवाजा खटखटाया गया तो दरवाजा नहीं खुलने पर तोड़कर देखा तो सबके होश उड़ गए.
हत्याकांड का शिकार हुए नैब सिंह कुरुक्षेत्र न्यायाधीश के पास रीडर के तौर काम करते थे. उनका बेटा भी शाहाबाद कोर्ट में काम कर करता था.
जानकारी के अनुसार, 5 लोगों पर अज्ञात बदमाशों ने हमला कर दिया. जिसमें से 4 लोगों की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि परिवार के मुखिया नैब सिंह, उनकी पत्नी इमरित, पुत्र दुष्यंत, बहू अमृत कौर और पोता केशव सोये हुए थे. नैब सिंह और उनकी पत्नी नीचे कमरे में थे. उनका बेटा दुष्यंत, अपनी पत्नी और बेटे केशव के साथ पहली मंजिल पर बने कमरे में सोया हुआ था.
जानकारी के अनुसार किसी तेजधार हथियार से सबका गला रेता गया था, जहां बच्चा खासा गंभीर बताया जा रहा जो अहस्पताल में जिंदगी मौत की जंग लड़ रहा है, जबकि परिवार के 4 सदस्य मृत पाए गए है.