HR vs RJ: हरियाणा और राजस्थान आमने सामने आ गए है. हाल ही में एक महिला पुलिसकर्मी की वीडियो वायरल हुई थी जिसमें राजस्थान रोडवेज की बस में हरियाणा पुलिस की महिला कांस्टेबल ने टिकट लेने से मना कर दिया था. महिला को सारी बस ने समझाया था कि यह दूसरी स्टेट की बस है आपका स्टॉफ मान्य नहीं है. लेकिन महिला लगातार टिकट लेने से मना कर रही थी. जिसके बाद अब हरियाणा और राजस्थान में ठन गई है.
अब हरियाणा पुलिस ने हरियाणा व दिल्ली की तरफ आई हुई काफी संख्या में राजस्थान राज्य पथ परिवहन की बसों का चालान करना शुरु कर दिया है. जिसका साथ देते हुए दिल्ली पुलिस ने भी राजस्थान रोडवेज के चालान करने शुरु कर दिए है. यानी एक महिला जिसका स्टॉफ मान्य भी नहीं था उसका खामिजाया पूरी राजस्थान डिपो को भुगतना पड़ा
अब उसी की एवज में इस लड़ाई को राजस्थान पुलिस में आगे बढ़ा दिया है. राजस्थान पुलिस द्वारा राजस्थान राज्य में गई हुई हरियाणा रोडवेज के चालान किए करने शुरु कर दिए है.
अब तक के चालान
हरियाणा रोडवेज की 26 बसों के किए गए राजस्थान पुलिस ने चालान
हरियाणा रोडवेज की 9 बसों के चालान सिंधी कैंप पर हुए
हरियाणा रोडवेज की 17 बसों के चालान सड़वा मोड़ पर हुए
जबकि पहल हरियाणा में राजस्थान रोडवेज की बसों के चालान पर हुई
करीब राजस्थान रोडवेज की 90 बसों के किए गए थे चालान