HSSC: हरियाणा में आज सुबह से ही एक फेक पोस्ट वायरल हो रही है. जिसमें दावा किया गया है कि हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग ने ग्रुप 56-57 का रिजल्ट जारी कर दिया है। जिसको लेकर एक पीडीएफ भी वायरल हुई है.
जैसे ही यह फेक न्यूज उम्मीदवारों के पास पहुंची तो उन्होंने तुरंत HSSC की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर रिजल्ट देखना चाहा. लेकिन hssc.gov.in की वेबसाइट पर किसी प्रकार का कोई रिजल्ट नहीं था.
वहीं इस मामले में HSSC के चेयमैन हिम्मत सिंह का बड़ा बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि आयोग की ओर से कोई रिजल्ट जारी नहीं किया गया है। वहीं जो लोग रिजल्ट का फेक मैसेज वायरल कर रहे हैं। उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।