HSSC: चेयरमैन द्वारा सुबह-सुबह एक पोस्ट की गई, चेयरमैन हिम्मत सिंह में सुप्रीम कोर्ट के आदेश की कॉपी भी साझा की है साथ ही हरियाणा के युवाओं को बचें रहने की सलाह दी है. हिम्मत सिंह न कहा नौकरियों के नाम पर लिए जा रहे है पैसे
आवश्यक सूचना ।
सभी अभ्यर्थी ध्यान दें कि आए दिनों में आयोग द्वारा विज्ञापित की गई भर्तियों पर कुछ लोगों द्वारा केस करने के नाम पर बहुत से अभ्यर्थियों से पैसे लिए जाते हैं । ये वही लोग है जो केस करने के नाम पर पैसे इकट्ठे करते हैं, जिसमे से कुछ तो केस कराने के लिए वकील को दिए जाते हैं और बाकी खुद रख लिए जाते है। इस विषय में आयोग द्वारा शिक्षा विभाग को शिकायत भी भेजी जा चुकी है। फिर भी आप सभी से अनुरोध है कि ऐसे किसी बहकावे में आ कर अपना समय और पैसा दोनों बर्बाद न करें। अतः आप लोग अपनी परीक्षा की तैयारियों पर ध्यान दें ।
आयोग आपके हर पहलुओं को देखकर आपके हित में ही निर्णय लेता है।
धन्यवाद
नोट : CET पॉलिसी पर किए गए केस पर मा• सर्वोच्च न्यायालय द्वारा दिए गए निर्णय की कॉपी साझा की जा रही है ।