HSSC: सरकार बनते ही करीब 24 हजार पदों पर भर्ती हुई. जिसके बाद लगातार भर्ती हुए युवक युवतियां ज्वाइनिंग कर रहे है.
जिसके बाद एक डाटा निकल कर सामने आया है कि करीब नौ हजार युवाओं ने चतुर्थ श्रेणी Group D की नौकरियां छोड़कर तृतीय श्रेणी Group C की नौकरियां ज्वाइन की है।
इन सभी ने खुद को अपग्रेड किया है. ये सभी ग्रुप सी में ज्वाइन किए है. 18 अक्टूबर को हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग द्वारा ग्रुप-सी व डी के 25 हजार पदों के नतीजे घोषित किए गए थे।
हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग के पास अभी तक इस तरह का कोई अधिकृत डाटा नहीं है कि ग्रुप-डी के कितने कर्मचारियों ने नौकरी छोड़ी है, लेकिन मोटे तौर पर इसे नौ से साढ़े नौ हजार माना जा रहा है।