Headlines

HTET: कल से शुरू हो रहा है एचटेट परीक्षा आवेदन, जानिए आवेदन से लेकर परीक्षा तक की एक एक डीटेल

Haryana: शिक्षा बोर्ड के सचिव की हुई नियुक्ति, सरकार बनने के बाद किसी बोर्ड पर पहली नियुक्ति हुई

HTET: हरियाणा शिक्षक पात्रता परीक्षा (HTET 2024) के लिए रजिस्ट्रेशन प्रोसेस 4 नवंबर 2024 से शुरू हो चुका है। उम्मीदवार आवेदन शुरू होने के बाद हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट bseh.org.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं।

राज्य में शिक्षक पात्रता परीक्षा-2024 (एचटीईटी) लेवल-1, 2 और 3 का आयोजन 7 और 8 दिसंबर 2024 को किया जाएगा। 7 दिसंबर को लेवल-3 की परीक्षा दोपहर 3 बजे से शाम 5:30 बजे तक, 8 दिसंबर को लेवल-2 की परीक्षा सुबह 10 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक और लेवल-1 की परीक्षा दोपहर 3 बजे से शाम 5:30 बजे तक होगी।

एजुकेशनल क्वालिफिकेशन :

लेवल – 1 : डिप्लोमा इन एजुकेशन (D.Ed.) या बैचलर ऑफ एलिमेंट्री एजुकेशन (B.El.Ed.)
लेवल – 2 : संबंधित क्षेत्र में ग्रेजुएशन की डिग्री, D.Ed, B.El.Ed, बीए, बीकॉमएड
लेवल – 3 : संबंधित क्षेत्र में पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री, B.Ed

फीस :

लेवल – 1 एग्जाम (क्लास 1 – 5) : 1000 रुपए
लेवल – 1 और लेवल – 2 (क्लास 6 – 8) : 1800 रुपए
लेवल – 1 और लेवल – 2 (क्लास 8 से ऊपर ) : 2400 रुपए

एग्जाम पैटर्न :

हरियाणा टीईटी परीक्षा में कुल 150 प्रश्न पूछे जाते हैं।
इसके लिए 150 अंक तय किए गए हैं।
एक प्रश्न के लिए एक अंक दिया जाएगा।
सभी सवाल ऑब्जेक्टिव टाइप होंगे।
इस परीक्षा में निगेटिव मार्किंग नहीं होगी।

ऐसे करें आवेदन :

हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की वेबसाइट bseh.org.in पर जाएं।
होम पेज पर HTET 2024 आवेदन करने के लिए लिंक पर क्लिक करें।
उसके बाद एक नया पेज खुलेगा, जहां जरूरी डिटेल्स दर्ज करें।
फॉर्म जमा करें। इसका प्रिंटआउट लेकर रखें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!