Independance Day: स्वतंत्रता दिवस को लेकर हर कोई जश्न के माहौल में है. देश की हवा में अभी से देशभक्ति का रंग घुलने लगा है. इस बार इस स्वत्रंता दिवस को खास बनाने के लिए हर घर तिरंगा कार्यक्रम को लेकर डाक विभाग भी आगे आया है।
अगर आप के पास तिरंगा नहीं है या आप लेने नहीं जा सकते हैं तो डाकिया खुद आपके घर पर तिरंगा पहुंचाएगा। वैसे हर स्वतंत्रता दिवस के अवसर डाकघर पिछले तीन वर्षों से अपनी तरफ से स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर तिरंगा उपलब्ध करवा रहा है.
लोग अब डाकघर से जाकर या ऑनलाइन बुकिंग से भी तिरंगा प्राप्त कर सकते हैं। ऑनलाइन बुकिंग करने पर तिरंगा डाक द्वारा निर्धारित पते पर पहुंचा दिया जाएगा.
इस तिरंगा की लंबाई 72 सेंटीमीटर और चौड़ाई 48 सेंटीमीटर होगी। वहीं डाक विभाग द्वारा तिरंगा की कीमत 25 रुपए तय कीहैं। यानी आप लोग मात्र 25 रुपए के शुल्क का भुगतान कर नजदीकी डाकघर से तिरंगा प्राप्त कर सकते हैं.
पोर्टल पर जाकर कर सकते बुकिंग
आपको करना बस इतना है कि 12 अगस्त तक रात 11:59 बजे तक ऑनलाइन बुकिंग करनी है. ऑनलाइन बुकिंग कराने पर डाकिया चिट्ठी की तरह तिरंगे की भी डिलीवरी आपके घर कर देगा. आप लोग सब www.epostoffice.gov.in पर 12 अगस्त रात 11.59 बजे तक बुकिंग करवा सकते हैं.
वहीं डाकघरों के द्वारा ये मैसेज भी सरक्यूलेट किया जा रहा है कि इस दिन या इसके बाद कृप्या तिरंगा कुड़े कर्कट के ढेर में न फैंके. ये हमारे देश की धरोहर है शान.