Indri: इंद्री से इस बार कांग्रेस ने राकेश कंबोज को टिकट दिया है. बीच चुनाव राकेश कांबोज फिलहाल आईसीयू में भर्ती है.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, उनका इलाज दिल्ली के मेदांता अस्पताल में चल रहा है। हालांकि उनकी सेहत को लेकर जारी हुए बुलेटेन में बताया गया है कि उनकी हालत ठीक है, वे जल्द ही वह स्वस्थ होकर मैदान पर लौटेंगे।
हुआ क्या था
असल में राकेश कंबोज के बतौर कांग्रेस प्रत्याशी नामांकन करने के बाद उन्हें बुखार की शिकायत हुई थी. जिसके बाद उनको कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज में भर्ती करवाया गया था. जहां जांच में पता चला की उनको फेफड़ों में संक्रमण व ऑक्सीजन का स्तर कम है जिस वजह से उन्हें मेदांता में भर्ती करवाया गया था.
खबर है कि वे बीते चार दिनों से आईसीयू में भर्ती है. जहां बीच चुनाव उनको प्रचार में खासी दिक्कत आ रही है वहीं उनकी हालत को लेकर चितिंत परिवारजन का कहना है कि उनके साथ साथ पूर्व नगर पार्षद परमजीत लाठर व उनके रिश्तेदार डॉ. प्रवीन आदि शामिल है.
चुनावी कैरियर
राकेश कांबोज इंद्री का जाना माना नाम है वे लगातार पांच चुनाव लड़े हैं उनमें से वह एक बार इंद्री हलके के विधायक भी रहे है. राकेश 1982 में वह यूथ कांग्रेस से जुडेथे जिसके बाद उन्होंने 1984 में कांग्रेस सेवादल में काम किया.