iPhone16: iPhone की दिवानगी दुनियाभर में इतनी है कि लोग इसको लेकर एक हद तक चले जाते है. इसी को लेकर आज भारत में अपना iPhone 16 सीरीज की बिक्री शुरू कर दी है. जिसे लेकर लोगों में ज़बरदस्त दीवानगी दिख रही है.
आज इसको लेकर लोग देर रात से ही एप्पल स्टोर से आगे लाइन लगाकर खड़े हो गए थे. जो अपनी बारी का इंतजार कर रहे थे. जहां लोगों को इसे खरीदने के टोटे पड़े हुए थे. वहीं मुंबई में तो एक शख्स ने एक साथ पांच आईफोन ही खरीद डाले.
असल में मुंबई के बीकेसी स्थित आईफोन स्टोर से एक शख्स ने एक साथ पांच आईफोन 16 खरीद डाले जिसके बाद सोशल मीडिया पर हंगामा मच गया. जिसके बाद सपा नेता आईपी सिंह ने ट्वीट कर कहा कि “हम तो अपने जीवन में एक भी आईफोन नहीं खरीद पाये न आगे उम्मीद है कि इतना महंगा फोन खरीद सकें।
यही कालाधन है प्रधानमंत्री जी।IT को लोगों से सवाल अवश्य पूछे जाने चाहिए कि इतना पैसा किस फैक्टरी से छपकर आ रहा है कि लोग लाइन लगाकर इतने मंहगे फोन खरीद रहे हैं? अमीरों के हाथों में उनका शान बढ़ाता है।”
वहीं उस सख्श ने बताया कि वो ये फोन अपनी पत्नी और बच्चों को गिफ्ट करेगा। उसने बताया कि उसने पहले ही रिजर्व कर लिए थे. स्टोर पर आते ही उन्हें आधे घंटे में सारे फोन मिल गए.