JJP: हरियाणा में जेजेपी ने कुछ दिन पहले ही कैथल में एक शिकायत की थी जिसपर कैथल जिला परिषद की बैठक स्थगित करवाया गया था. वहीं जजपा ने एक बार फिर से चार कांग्रेस और निर्दलीय उम्मीदवारों की चुनाव आयोग को शिकायत दी है.
जजपा का गहरा आरोप है. जजपा ने कहा कि समाज सेवा के बहाने आचार संहिता का सरेआम उल्लंघन किया जा रहा है, जिसकी शिकायत कर दी गई है. जिसको आयोग के संज्ञान में डाला गया है,
मामला क्या था.
असल में जजपा ने शिकायत की के चुनाव में मतदाताओं को फ्री बस सेवा का लालच देकर प्रभावित किया जा रहा है. वोटरों को धार्मिक स्थलों और शिक्षण संस्थानों तक मुफ्त बस सेवा का लालच दिया जा रहा.
किस-किस उम्मीदवार के खिलाफ दी शिकायत
असल में जजपा ने महम से निर्दलीय प्रत्याशी बलराज कुंडू, सफीदों से कांग्रेस उम्मीदवार सुभाष गांगुली, समालखा से कांग्रेस उम्मीदवार धर्म सिंह छौक्कर और आजाद उम्मीदवार रविंद्र मछरौली की शिकायत आयोग से की है.