Headlines

JJP: दुष्यंत चौटाला ने पहले ही दिन किया नामांकन, उचाना से भरा पर्चा

दुष्यंत चौटाला ने कहा कि पिछले विधानसभा चुनाव में उचाना से ही बदलाव की लहर चली थी और उसमें युवा ताकत को मजबूती मिली। उन्होंने कहा कि इस बार भी उचाना ने बदलाव की नींव रख दी है और हमारा इरादा है “जीतेंगे उचाना, जीतेंगे हरियाणा”। दुष्यंत चौटाला ने कहा कि जेजेपी-एएसपी गठबंधन मिलकर प्रदेश को युवा नेतृत्व देगा और विधानसभा चुनाव के त्रिकोणीय मुकाबले में गठबंधन की युवा सरकार बनेगी।

पूर्व उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने कहा कि भाजपा में टिकट बंटे 24 घंटे भी नहीं हुए है और इतने समय में ही रूझान आने शुरू हो गए है। उन्होंने कहा कि भाजपा के तीन मंत्री, दो प्रदेश अध्यक्ष, करीब 13 विधायक, अनेक जिला अध्यक्ष, सैकड़ों पदाधिकारी मैदान छोड़कर भाग गए है और यह तो अभी शुरुआत है। दुष्यंत चौटाला ने कहा कि जो लोग जेजेपी को तोड़ने की बात करते थे, वह भाजपा पानी का बुलबुला साबित हुई।

उन्होंने कहा कि जेजेपी से केवल कई विधायक ही पार्टी छोड़कर गए थे, लेकिन भाजपा का संगठन और उनके विधायक दोनों कमजोर निकले। पूर्व डिप्टी सीएम ने कहा कि भाजपा की फूट का कारण यह है कि बीजेपी ने कार्यकर्ताओं को दरकिनार करते हुए बागी नेताओं को महत्व दिया, अब भाजपा का सफाया निश्चित है। दुष्यंत चौटाला ने कहा कि टिकट बंटने के बाद कांग्रेस का भी इससे बुरा हाल होगा। पूर्व उपमुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि मुख्यमंत्री नायब सैनी कटी पतंग साबित हुए है। उन्होंने कहा कि करनाल से चुनाव लड़ने की बात करने वाले सीएम लाडवा से चुनाव लड रहे है और वे पूरे चुनाव लाडवा से बाहर नहीं निकलेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!