Journalists: हरियाणा में इस समय सबसे ज्यादा फोकस पार्टियों द्वारा मीडिया पर किया जा रहा है. हाल ही में जारी कांग्रेस के चुनावी घोषणा पत्र में मीडिया को जहां लुभाने का भी प्रयास किए गये वहीं प्रदेश के लिए 7 गारंटी जारी की है. वहीं आज भाजपा ने भी अपना संकल्प पत्र जारी किया है. जिसमें पत्रकारों के लिए बड़े ऐलान किए गए है,
भाजपा का ऐलान
भाजपा की तरफ से सीएम नायब सिंह सैनी ने कहा है कि पत्रकारों पर एफआईआर दर्ज होने पर पेंशन राशि नहीं रोकी जाएगी. सरकार ने इस फैसले को खत्म करने के अलावा एक ओऱ बड़ा ऐलान करते हुए कहा कि यदि एक ही परिवार में दो पत्रकार है तो दोनों को ही पेंशन का हकदार माना जाएगा.
कांग्रेस का ऐलान
वहीं कांग्रेस की ओर से जारी घोषणा पत्र में एक बड़ा ऐलान किया था. कांग्रेस ने पत्रकारों के लिए कैशलेश इलाज की घोषणा करते हुए पेंशन राशि में भी वृद्धि करने की घोषणा की है. साथ ही राष्ट्रीय समाचार पत्र में 20 साल का अनुभव रखने वाले पत्रकार को बिना मान्यता के भी पेंशन का पात्र मानने का ऐलान किया है।
ये थी मुख्य मांगे
पत्रकारों को टोल टैक्स में छूट
पेंशन की राशि को 15 हजार रुपए मासिक से बढ़ाकर 30 हजार रुपए
पत्रकारों को कैशलैस मेडिकल सुविधा
मासिक अखबार और मैगजीन छापने वाले पत्रकारों को मान्यता जो हरियाणा सरकार ने रोकी हुई है,
मीडिया से जुड़े हुए लोगों के बच्चों को इंजीनियरिंग, मेडिकल एजुकेशन और सरकारी नौकरियों में 4 प्रतिशत का आरक्षण
पत्रकारों पर दर्ज झूठे मामले भी रद्द होने चाहिए
A real Content with ethics and objectivity