Kaithal: कैथल की राजनीति तीन नामों के बीच फंसती नजर आ रही है. इस बार भाजपा कांग्रेस में टिकटों को लेकर मारामारी है. बात अगर कैथल भाजपा की करी जाए तो इस बार यहां से लीला राम गुर्जर विधायक है. लीला राम पहले लोकदल में हुआ करते थे. खाफी समय बाद वो दुबारा विधायक बने.
इस बार फिर वो टिकट की रेस में है लेकिन आगे नहीं है. इस बार तीन नामों पर भाजपा हाईकमान चर्चा कर रहा है. मौजूदा विधायक लीलाराम, नगर परिषद की चेयर पर्सन सुरभि गर्ग और हाल ही में भाजपा में शामिल हुए राम प्रताप गुप्ता,
हालांकि मौदूदा विधायक की दो ऑडियो सोशल मीडिया पर खुब वायरल हो रही है लेकिन लीलाराम इससे पल्ला झाड़ चुके है. उन्होंने कहा है की ये मेरी मिमिक्री की हुई है। लेकिन जिस तरह से एक ऑडियो में RSS प्रमुख मोहन भागवत के विषय में बोला गया है और दूसरी में एक समाज के ऊपर टिप्पणी की गई है तो टिकट की राह में मुश्किल पैदा कर सकती है.
वहीं सुरभि गर्ग चेयर पर्सन के चुनाव के बाद खासी चर्चाओं में टिकट की रेस में है वो. लेकिन उनके ससुर सुरेश गर्ग ने अग्रवाल सम्मान सम्मेलन में खुले मंच से बोलते हुए अपना समर्थन राम प्रताप गुप्ता को दिया था.
राम प्रताप गुप्ता एक प्रसिद्ध समाजसेवी है. साथ ही अग्रवाल सम्मान सम्मलेन में सुरेश गर्ग नोच का रामप्रताप को समर्थन देना भी उनकी दावेदारी को मजबूत करता दिखाई दे रहा है।
फिलहाल देखना होगा की भाजपा किस पर अपना दांव खेंलेगी