Kaithal News: कैथल जिले के बड़सीकरी कलां गांव में एक सनसनीखेज घटना सामने आई है। गांव के गोबर के ढेर के पास एक युवक का शव मिला है। युवक की गंडासे से बेरहमी से हत्या की गई थी। मृतक के शरीर पर कई जख्म पाए गए।
मृतक की पहचान मटौर गांव निवासी 24 वर्षीय प्रवीन के रूप में हुई है। प्रारंभिक जांच से पता चला है कि प्रवीन बुधवार रात गांव में आया था। उसे गलियों में दौड़ा-दौड़ाकर काटा गया। बाद में उसके शव को गोबर के ढेर पर फेंक दिया गया।
स्थानीय लोगों ने बताया कि बुधवार देर रात गांव की गलियों में चीख-पुकार सुनाई दी थी। लेकिन जब तक लोग बाहर निकले, तब तक सब शांत हो चुका था। लोगों ने इसे मामूली बात समझकर नजरअंदाज कर दिया। सुबह जब खून देखा गया, तो मामला सामने आया।
प्रवीन के पिता पालाराम को पुलिस ने बुलाया। उन्होंने बताया कि प्रवीन उनका बड़ा बेटा था और दो भाइयों में से एक था। उसका छोटा भाई प्रीतम भोरिया चंडीगढ़ स्थित मुख्यमंत्री आवास पर कमांडो के पद पर कार्यरत है।
पालाराम ने कहा कि प्रवीन अक्सर बड़सीकरी कलां आता-जाता था। वह एक शरीफ लड़का था और उसका आचरण अच्छा था। कभी किसी बात की शिकायत नहीं आई।
प्रवीन के चचेरे भाई रमेश ने बताया कि वह खढालवा गांव के शिव मंदिर में शिवरात्रि का मेला देखने गया था। देर शाम तक जब वह घर नहीं लौटा तो फोन किया गया। उसने कहा कि वह जल्द घर आ जाएगा। रमेश को आशंका है कि शायद मेले में किसी से कहासुनी हुई हो। इसके बाद उसकी हत्या कर दी गई।
कलायत थाना प्रभारी रामनिवास के नेतृत्व में पुलिस ने घटनास्थल पर फॉरेंसिक साइंस लैब की टीम को बुलाया। एसएचओ रामनिवास ने बताया कि युवक के शरीर पर गंडासे से कई वार किए गए हैं। हत्या के बाद शव को गोबर के ढेर पर फेंका गया। संभवतः शव को जलाने का प्रयास किया गया हो। लेकिन ग्रामीणों के बाहर निकलने पर हमलावर मौके से फरार हो गए।