Karnal: हरियाणा विधानसभा में कांग्रेस के बाद लगातार प्रत्याशियो का गुस्सा फूट रहा है. एक बार फिर से गुटबाजी खुलकर सामने आ गई है. अब घरौंडा से कांग्रेस के उम्मीदवार वीरेंद्र राठौर ने अपनी हार का ठीकरा EVM काउंटिंग में धांधली और कांग्रेस के ही तीन नेताओं पर फोड़ दिया है।
कांग्रेस उम्मीदवार वीरेंद्र राठौर ने प्रेसवार्ता की। जिसमें उन्होंने सबसे पहले कार्यकर्ताओं का शुक्रिया किया. वहीं इसके बाद उन्होंने कहा कि यह हमारा दुर्भाग्य है कि यहां पर हम थोड़ी सी वोटों से हार गए हैं। हम विधानसभा में नहीं बैठ पाए, लेकिन सड़कों पर लोगों की लड़ाई लड़ने का काम किया जाएगा।
विरेंद्र राठौर ने बड़ा आरोप लगाते हुए कहा कि काउंटिंग में धांधली हुई है। उन्होंने यहां तक कह दिया कि पूर्व विधायक नरेंद्र सांगवान, कांग्रेस नेता भूप्पी लाठर और कांग्रेस नेता रघबीर संधू ने बीजेपी का साथ दिया और घरौंडा में कांग्रेस को हराने की साजिश रची गई।
वीरेंद्र राठौर ने आगे कहा कि अब कांग्रेस में न तो नरेंद्र सांगवान, न ही भूप्पी लाठर और न ही रघबीर संधू रहेंगे। अगर ये तीनों कांग्रेस में रहते है तो वीरेंद्र सिंह राठौर कांग्रेस में नहीं रहेगा, कांग्रेस को छोड़ देगा