Karnal To Kumbh: करनाल के विधायक जगमोहन आनंद ने शनिवार को करनाल पुराने बस अड्डे से प्रयागराज महाकुंभ के लिए शुरू हुई हरियाणा रोडवेज की बस सर्विस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस दौरान बड़ी संख्या में यात्री मौजूद रहे। उन्होंने बस में सवार सभी यात्रियों की सुखद एवं मंगलमय यात्रा की कामना की।
विधायक जगमोहन आनंद ने बताया कि यह बड़े हर्ष की बात है कि करनाल बस अड्डे से हरियाणा रोडवेज की बस सर्विस प्रयागराज महाकुंभ के लिए शुरू हुई है। यह बस हररोज करनाल के पुराने बस अड्डे से रवाना होगी। करनाल से प्रयागराज के लिए बस दोपहर 2 बजे चलेगी और अगले दिन सुबह 7.10 पर प्रयागराज पहुंचेगी। इसके साथ-साथ प्रयागराज से यह बस शाम 4 बजे चलेगी और करनाल पुराने बस अड्डे पर अगले दिन 9.10 पर पहुंचेगी। बस कुल 848 किलोमीटर की दूरी तय करेगी। करनाल से प्रयागराज तक का किराया 1119 रुपये रखा गया है।
विधायक जगमोहन आनंद ने हरियाणा रोडवेज की प्रशंसा करते हुए कहा कि रोडवेज ने यह बहुत अच्छी पहल की है। बड़ी संख्या में यात्री हर दिन महाकुंभ में प्रयागराज के लिए जा रहे हैं। ऐसे में करनाल से सीधे प्रयागराज के लिए यह बस सुविधा मिलना बेहद सुविधाजनक रहेगा। उन्होंने हरियाणा रोडवेज बस व यात्रियों को शुभकामनाएं दी। इस मौके पर हरियाणा रोडवेज के जीएम कुलदीप सिंह व ट्रैफिक मैनेजर रोहताश जांगड़ा, नफेसिंह, सुरेश व अन्य मौजूद रहे।