Headlines

Khap Panchayat: दानौदा गांव में हुआ खाप महासम्मेलन, लव मैरिज को लेकर बोली खाप

Khap Panchayat: हरियाणा की इमेज को और खाप को बदनाम करने के लिए एक मिथ गढा जाता रहा है कि यहां लड़कियों को मार देके है. खाप लव मैरिज के खिलाफ है. इन सब मिथ को लेकर खापों ने जवाब दिया है, दनौदा गांव में स्थित सर्वजातीय बिनैण खाप के ऐतिहासिक चबूतरे पर कल देश की खाप पंचायतों का महासम्मेलन हुआ. इस महासम्मेलन में पूरे उत्तर भारत की 300 खाप पंचायतों के प्रधानो व प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया.
इस महासम्मेलन में हिन्दू मैरिज एक्ट पर चर्चा हुई. इससे समाज की स्वस्थ मर्यादाओं को ध्यान में रखते हुए कुछ बिंदुओं पर संशोधन करवाने की मांग पर भी चर्चा हुई

खाप ने चबूतरे से स्पष्ट किया कि वे लवमैरिज के खिलाफ नहीं है. बस लवमैरिज के संबंध में माता-पिता की सहमति रहे साथ ही लवमैरिज गांव व समगौत्र में नही होनी चाहिए, ऐसा एक प्रावधान जरूरी है।


खाप ने इसके अलावा कहा कि शादीशुदा होते हुए पुरुष व महिला के लिव इन रिलेशनशिप में रहने का जो नया प्रचलन चला है, वह सभ्य समाज में कतई उचित नहीं है। इस कानून को भी पूर्णतया समाप्त किया जाना चाहिए।

महासम्मेलन एवं खापों का तीसरा मुख्य मुद्दा समलैंगिकता पर कानूनी रोक लगवाने का रहा. समलैंगिकता पूरे समाज को शर्मसार करने वाली बात है इसलिए इस कलंकित एवं अमानवीय कृत्य पर तुरंत प्रभाव से पाबंदी होनी चाहिए.


इस महासम्मेलन में सभी खापों के प्रधानों व प्रतिनिधियों ने सर्वसम्मति से अखिल भारतीय खाप समन्वय समिति का गठन किया और बिनैण खाप के प्रधान रघुबीर नैन को समिति का अध्यक्ष मनोनीत किया. यह समिति 51 सदस्यीय बनाई जाएगी।

इस महासम्मेलन में रघुबीर नैन ने कहा कि महासम्मेलन का उद्देश्य सभ्य समाज का निर्माण करना है साथ ही सामाजिक परिवेश में फैली कुरीतियों एवं बुराइयों को खत्न करना है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!