Khatu Dham: खाटू नरेश श्री श्याम बाबा के दरबार पर जाने भक्तजनों के लिए दरबार से विशेष सूचना जारी हुई है. अगर आप दर्शन के लिए जाना चाहते है तो रुक जाइए, खाटू दरबार से सूचना जारी हुई है कि वहां एक दिन के लिए कपाट बंट किए जाएंगे, इसके लिए पत्र भी जारी हुआ है.
जारी पत्र के अनुसार दिपावली के लिए मंदिर परिसर कल रात 10 बजे से लेकर 25 की शाम तक बंद रखा जाएगा
देखिए