Kisan: हरियाणा में किसान आंदोलन एक बार फिर से एक्टिव होने की उम्मीद है. यमुनानगर में जब किसान ज्ञापन देने पहुंचे तब किसानों और पुलिस के बीच हुई धक्का-मुक्की हो गई. जिसके बाद भारतीय किसान यूनियन ने प्रशासन ने अल्टीमेटम दिया है.
रादौर अनाज मंडी में पहुंचे भारतीय किसान यूनियन के प्रदेशाध्यक्ष रतनमान ने कहा है कि 7 नवंबर तक मामले में दोषी अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं की गई तो जगाधरी अनाज मंडी से बड़े आंदोलन की शुरुआत की जाएगी।
मामला कुछ यों हुआ के किसान कई मुद्दों को लेकर जिला सचिवालय में पहुंचे कुरुक्षेत्र सांसद नवीन जिंदल व अम्बाला सांसद वरुण मुलाना को ज्ञापन देने के लिए जा रहे थे, लेकिन कुछ प्रशासनिक अधिकारियों ने किसानों को मिलने नहीं दिया। जिसके बाद किसानों के साथ पुलिस ने अभद्र व्यवहार भी किया