Kuldeep Bishnoi: हरियाणा बीजेपी के कद्दावर नेता पर गंभीर आरोप, मजदूर के पैसे नहीं देने पर नोटिस जारी
बीजेपी नेता कुलदीप बिश्नोई पर मजदूर के पैसे नहीं देने का आरोप, नोटिस जारी
कुलदीप बिश्नोई पूर्व विधायक आदमपुर अनाज मंडी कोठी नंबर 106, 107 आपको नोटिस की माध्यम से सूचित किया जाता है भागचंद मिस्त्री ने कुलदीप बिश्नोई के विद मटेरियल कोठी बनाने का कार्य कर रहा है अभी तक भागचंद मिस्त्री व ठेकेदार ने जो कार्य किया है। उसके हिसाब से लगभग 30 लाख रुपए बकाया हैं
यह शिकायत यूनियन ऑफिस में भागचंद ठेकेदार ने दी है । जो आपके पिए भूप सिंह के साथ बैठकर दो बार हिसाब हो चुका है। उसके बाद भी भूपसिंह 18 लाख रुपए दे कर रहा दफा करने के लिए मेरे ऊपर दबाव बना रहा है
अब आपसे अनुरोध है कि 7 दिसंबर को सुबह 11:00 बजे प्रथ्वी प्रभात भवन नवदीप कालोनी हिसार में पहुंच कर आपका पक्ष रखें
भवन निर्माण कामगार यूनियन संबंधित सीटू जिला कमेटी हिसार