Kumari Sailja: हरियाणा में सैलजा को लेकर सियासत लगातार तेज होती जा रही है. एक तरफ जहां ASP लीडर चंद्र शेखर रावण ने इसे दलितो का अपमान बताया है वहीं केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कांग्रेस सांसद को भाजपा में शामिल होने तक का ऑफर भी दे दिया. सैलजा की लगातार चुनावों से दूरी कांग्रेस के गले फांस बन रही है.
हाई कमान भी इसको लेकर पूरी तरह से संजिदा हो रहा है आखिर सैलजा की चुनाव में दूरी क्यों है? वहीं जैसे मनोहर लाल ने सैलजा को पार्टी में लाने का ऑफर दिया कांग्रेस का तुरंत रिप्लाई आ गया.
करनाल पहुंचे कांग्रेस नेता दीपेंद्र हुड्डा से कुमारी सैलजा की नाराजगी को लेकर पूछ गया तो दीपेंद्र ने कहा कांग्रेस का हर नेता मिल जुलकर चुनाव लड़ेंगा. सैलजा भी जल्द ही सभी जगह प्रचार करते हुए दिखेंगी।
चूंकि सैलजा पर इस समय कांग्रेस के कार्यकर्ताओं द्वारा हमला बोला गया, उनपर जाति सूचक शब्द कहें गए. यहां कि सोशल मीडिया पर लगातार वीडियोज वायरल किए गए. अब दीपेंद्र के बयान में कितनी सच्चाई है ये तो समय तय करेगा लेकिन सैलजा अभी खासी नाराज है.