Kumari Selja: कांग्रेस हाईकमान द्वारा महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए जिन 40 स्टारक प्रचारकों की सूची जारी की गई है, उसमें रणदीप सुरजेवाला का नाम शामिल है
इसी को लेकर महाराष्ट्र व झारखंड में होने वाले विधानसभा चुनावों के मद्देनजर कांग्रेस बड़ा बदलाव करने के मूड में नजर आ रही है। सिरसा से सांसद कुमारी सैलजा को कांग्रेस बड़ी जिम्मेदारी दे सकती है।
चर्चाएं है कि उन्हें राष्ट्रीय महासचिव (संगठन) बनाया जा सकता है। अभी तक यह जिम्मेदारी केसी वेणुगोपाल संभाल रहे हैं। इस बात की चर्चा जोरों पर तब से है जब 29 अक्टूबर को महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव को लेकर स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी हुई। इस लिस्ट में केसी वेणुगोपाल की जगह कुमारी सैलजा की तरफ से लिस्ट जारी की गई। उसमें हरियाणा से सिर्फ राज्यसभा सांसद रणदीप सिंह सुरजेवाला का नाम था।
जबकि हरियाणा के नेता भूंपेंद्र सिंह हुड्डा, दीपेंद्र हुड्डा को पूरी तरह से बाहर रखा गया था. इसी के बाद कयास है कि सैलजा को बड़ी जिम्मेदारी देने जा रही है. वहीं खबर है कि हरियाणा में भी काग्रेस नेता प्रतिपक्ष का दर्जा हुड्डा गुट की बजाए सैलजा गुट को देने जा रही है. इतना ही नहीं प्रदेशाध्यक्ष की कुर्सी भी किसी संशय मेंचल रही है. हालांकि खुद प्रदेशाध्यक्ष चुनाव हार गए है.